सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की दिख रही है. वो रात के वक्त अंधेरे में आई तबाही में फंस गई थी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की एक कुर्सी पर बैठी हुई है. सामने टेबल है. जो जोर जोर से हिल रहे हैं.
आसपास सजावट के लिए लगा सामान भी तेजी से हिलता है. बाहर की तरफ धूल नजर आ रही है. इस दौरान गमले भी टूट जाते हैं.
बाद में लड़की आगे की तरफ बढ़ती है और बाल्कनी से देखती है तो बाहर इमारतें टूटी हुई दिख रही हैं.
वीडियो के आखिर में सड़क ही हालत दिखाई दे रही है. यहां कई मकान ढह गए हैं, जिससे कारण हर तरफ मलबा पड़ा है.
ये वीडियो मोरक्को का है. जहां शुक्रवार को 6.8 की तीव्रता का भूकंप आया था. जिसने 2000 से अधिक लोगों की जान ले ली.
ये भीषण भूकंप देश के मार्राकेश शहर में आया था, जो पर्यटन के लिए काफी मशहूर है. फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है.
मलबे में दबे लोगों को ढूंढा जा रहा है. कम से कम 2012 लोगों को मृत घोषित किया गया है. जबकि 2059 लोग घायल हैं. इनमें 1404 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
आंकड़े गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए हैं. 1293 मौतें भूकंप के केंद्र अल-हौज प्रांत में दर्ज की गईं. वहीं 452 मौत तरौदंत प्रांत में हुई हैं. ये दो सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र हैं.
यह उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में आया अब तक का सबसे तेज भूकंप था. एक विशेषज्ञ का कहना है कि 120 से अधिक वर्ष बाद इतना बड़ा भूकंप आया है.