इस कपल का कहना है कि उनकी हाइट में ज्यादा अंतर है, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है.
डेली स्टार के अनुसार, 22 साल की कैट की लंबाई 3.8 फीट है. उनके बॉयफ्रेंड 32 साल के हैं. इन दोनों की मुलाकात मई 2022 में फेसबुक पर हुई थी.
तभी दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे. कैट का बॉयफ्रेंड गाइ उनसे 2 फीट ज्यादा लंबा है. लेकिन इन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है.
कैट कहती हैं, 'शुरुआत में मेरे कुछ दोस्तों और परिवार को गाइ पर शक था. उन्हें लगता था कि वो मेरा शोषण कर रहा है. वो अच्छा बनने का नाटक कर रहा है.'
वो कहती हैं कि मुझ जैसे लोगों के लिए माना जाता है कि हमें गाइ जैसा लड़का नहीं मिल सकता. मेरा अतीत में भी रिलेशनशिप का अनुभव ठीक नहीं रहा. लगा कि मेरा इस्तेमाल हुआ है. इसलिए दोस्त चिंता करते हैं.
उनका कहना है कि लोग इनके रिश्ते को लेकर बहुत गलत कमेंट करते हैं. लेकिन इससे इन्हें फरक नहीं पड़ता. बल्कि ये और करीब आ रहे हैं.
हालांकि गाइ से मिलने के बाद कैट का परिवार इस रिश्ते का समर्थन कर रहा है. वो अपनी बेटी को इस रिलेशनशिप में देखकर काफी खुश हैं.
कैट कहती हैं, 'हम दोनों एक दूसरे को पाने के बाद से बहुत खुश हैं. गाइ और मेरे पिता साथ में समय बिताते हैं. उनका बॉन्ड बहुत अच्छा हो गया है.'
Snapinsta.app_video_10000000_242792128762722_1335383207447997724_n
Snapinsta.app_video_10000000_242792128762722_1335383207447997724_n
कैट का कहना है कि वो अपने पुराने अनुभवों से यही सीखीं हैं कि अपनी गट फीलिंग की सुनो. क्योंकि वो कभी झूठ नहीं बोलती. अपनेआप पर भी ध्यान दो.