asliceofcait 291851165 348195370816684 2530739293189764585 n

3.8 फीट की लड़की, मगर लंबा BF, लोगों से परेशान कपल ने सुनाई Love Story

AT SVG latest 1

Credit- @asliceofcait (Instagram)

asliceofcait 384965536 1541988846571407 4875593876836974572 n

इस कपल का कहना है कि उनकी हाइट में ज्यादा अंतर है, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है.

asliceofcait 370559335 995295201728699 5555887029292748809 n

डेली स्टार के अनुसार, 22 साल की कैट की लंबाई 3.8 फीट है. उनके बॉयफ्रेंड 32 साल के हैं. इन दोनों की मुलाकात मई 2022 में फेसबुक पर हुई थी. 

asliceofcait 364264034 674686437416202 4671889622063352020 n

तभी दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे. कैट का बॉयफ्रेंड गाइ उनसे 2 फीट ज्यादा लंबा है. लेकिन इन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है. 

asliceofcait 366131609 824136949448015 3435413068832120267 n

कैट कहती हैं, 'शुरुआत में मेरे कुछ दोस्तों और परिवार को गाइ पर शक था. उन्हें लगता था कि वो मेरा शोषण कर रहा है. वो अच्छा बनने का नाटक कर रहा है.'

asliceofcait 367644529 684697273527202 911931939652340056 n

वो कहती हैं कि मुझ जैसे लोगों के लिए माना जाता है कि हमें गाइ जैसा लड़का नहीं मिल सकता. मेरा अतीत में भी रिलेशनशिप का अनुभव ठीक नहीं रहा. लगा कि मेरा इस्तेमाल हुआ है. इसलिए दोस्त चिंता करते हैं.

asliceofcait 372653874 6109922129114401 7289796566209621308 n

उनका कहना है कि लोग इनके रिश्ते को लेकर बहुत गलत कमेंट करते हैं. लेकिन इससे इन्हें फरक नहीं पड़ता. बल्कि ये और करीब आ रहे हैं.

asliceofcait 306576307 188377246982726 2039636327785765701 n

हालांकि गाइ से मिलने के बाद कैट का परिवार इस रिश्ते का समर्थन कर रहा है. वो अपनी बेटी को इस रिलेशनशिप में देखकर काफी खुश हैं.

कैट कहती हैं, 'हम दोनों एक दूसरे को पाने के बाद से बहुत खुश हैं. गाइ और मेरे पिता साथ में समय बिताते हैं. उनका बॉन्ड बहुत अच्छा हो गया है.'

Snapinsta.app_video_10000000_242792128762722_1335383207447997724_n

Snapinsta.app_video_10000000_242792128762722_1335383207447997724_n

asliceofcait 241502453 188856870009976 8695078986360422089 n

कैट का कहना है कि वो अपने पुराने अनुभवों से यही सीखीं हैं कि अपनी गट फीलिंग की सुनो. क्योंकि वो कभी झूठ नहीं बोलती. अपनेआप पर भी ध्यान दो.