'वो अबनशाह आई थी और मैं...' गुलाम ने बताया पहली बार कहां मिली सीमा

'वो अबनशाह आई थी और मैं...' गुलाम ने बताया पहली बार कहां मिली सीमा

Credit- Social Media

पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भागी सीमा हैदर इस वक्त भारत में है. यूपी एटीएस उससे पूछताछ कर रही थी. कहा जा रहा है कि अब आगे का फैसला गृह विभाग लेगा.

सीमा शाहजाह से नेपाल और फिर यहां से गैर कानूनी तरीके से भारत आई थी. उसका दावा है कि वो सचिन मीणा नामक शख्स से प्यार करती है.

उसी के लिए भारत आई है. सीमा-सचिन ने कहा कि इन्होंने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की है.

जब प्रशासन को सीमा हैदर की खबर लगी थी, तब उसे और उसके कथित प्रेमी सचिन मीणा को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में इन्हें जमानत मिल गई.

यहां सीमा भारत में इंटरव्यू दे रही थी, तो दूसरी तरफ उसका पहला पति गुलाम हैदर सऊदी अरब से वीडियो जारी कर अपनी बात रख रहा है.

उसका कहना है कि सीमा ने उससे भी लव मैरिज की है. जो 2014 में हुई थी. फिर 2019 में वो पैसे कमाने के लिए सऊदी अरब चला गया था. 

तब से यहीं पर है. सीमा को लेकर भारत में ऐसा भी शक जताया जा रहा है कि वो पाकिस्तान की जासूस हो सकती है. 

इस बीच गुलाम हैदर ने एक और इंटरव्यू दिया है, इसमें उसने बताया कि वो और सीमा पहली बार कब और कैसे मिले थे. गुलाम ने कहा कि पहली बार हमने फोन पर बात करना शुरू किया.

गुलाम ने कहा, मैंने बस नंबर ट्राय किया था और फोन सीमा ने उठाया. जब हमने फोन पर बात की, तब हम एक दूसरे को नहीं जानते थे. फिर हम कोट बंगले में एक दरगाह में मिले थे. 

उसने कहा कि हमारी पहली मुलाकात ऐसे ही हुई थी.  हम सिंध में अबनशाह में मिले थे. हमारी कोशिश बातचीत के बाद शादी की थी. हमें प्यार हो गया था.

गुलाम ने बताय कि सीमा ने उससे शादी की बात की थी. फिर जकोबाबाद में कोर्ट मैरिज की. तीन से चार महीने बातचीत करने के बाद शादी की.