BeFunky collage 2023 12 03T081303.340

गुलाम हैदर ने मांगे बच्चे, तो सीमा ने तोड़ी चुप्पी, दिया जवाब- VIDEO

AT SVG latest 1

Credit- Seema sachin/Facebook

seemaa sachin 386597345 2547519615404960 139004638725345867 n

पाकिस्तान से भागकर भारत आने वाली सीमा हैदर ने सचिन मीणा नामक शख्स के साथ शादी कर ली है.

seemaa sachin 383109492 245433291832905 9007037058167929210 n

इन दोनों की मुलाकात पबजी गेम खेलते वक्त हुआ थी. अब सीमा सचिन के साथ शादी करके उसके घर पर रह रही है.

seema.haider 391484873 1573804079823239 8945456897040994540 n

सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से भारत आई थी. वो अपने साथ चार बच्चों को भी लेकर आई थी.

Screenshot 2023 12 03 081041

उसका पहला पति गुलाम हैदर सऊदी अरब में रहता है. वो लगातार वीडियो जारी कर अपने बच्चे वापस मांग रहा है.

Screenshot 2023 12 03 082154

इस मामले में सीमा हैदर ने अब एक वीडियो जारी किया है. उसने कहा कि बच्चों का भविष्य जितना अच्छा भारत में है, कहीं नहीं है.

seemaa sachin meena 382268629 1338797753730527 3971474318522997762 n

उसने कहा कि सचिन ही बच्चों को अच्छा भविष्य दे सकता है. सीमा ने कहा कि बच्चे भारत में मेरे साथ बहुत खुश हैं.

seemaa sachin 391199581 230488386704015 9163737036619248443 n

उसने कहा कि उसके बच्चे उसके बिना एक पल नहीं जी सकते, न वो जी सकती है. कानूनी कार्रवई भाई एपी सिंह करेंगे.

seema.haider 395311265 700878028631049 5252667402747250480 n

सीमा हैदर ने कहा कि वो अपने बच्चों, खासकर बेटियों के बिना एक पल भी नहीं रह सकती है. उनके साथ बहुत खुश है. उसने कहा कि वो गुलाम हैदर को अपने बच्चे नहीं देगी. 

Screenshot 2023 12 03 081027

इससे पहले खबर आई थी कि गुलाम हैदर सऊदी अरब से पाकिस्तान लौट आया है. उसने यहां की सरकार से बच्चों को वापस लाने के लिए मदद मांगी है.