'जैसा तुम बोलोगी वैसा ही होगा, बस...' गुलाम हैदर ने सीमा से की ये अपील 

'जैसा तुम बोलोगी वैसा ही होगा, बस...' गुलाम हैदर ने सीमा से की ये अपील 

Credit- Social Media

अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर इन दिनों खूब चर्चा में हैं.

उसने अपने प्रेमी सचिन के साथ रहने के लिए पहले पति गुलाम हैदर को छोड़ दिया. सीमा पर आरोप है कि वो लाखों रुपये और सोना लेकर भागी है.

वहीं सीमा का कहना है कि वो गुलाम हैदर को अपना पति नहीं मानती और सचिन को ही पति मानती है. 

गुलाम हैदर ने सीमा से अपील करते हुए अपने दिल की बात कही. उसने कहा, 'मैं सीमा को बोल रहा हूं आजाओ. बच्चों के भविष्य का मसला है.' 

गुलाम ने कहा कि हमारी लव मैरिज थी सीमा. मैं अभी भी आपसे मोहब्बत करता हूं. प्लीज सुनो, आजाओ. देख मैं तेरा शौहर जिंदा हूं. 

उसने कहा कि मैं अभी भी आपको अपना लूंगा. प्लीज तुम मेरी बात मानो, जिद छोड़ो और घर आजाओ. जैसा तुम बोलोगी वैसा ही होगा. 

गुलाम ने सीमा के लिए कहा कि तम्हें ये पता है कि हैदर मुझसे कितना प्यार करता है. मैं आपसे मिन्नतें कर रहा हूं, प्लीज आजाओ. 

उसने कहा, दो दिन की बात नहीं है, पूरी जिंदगी की बात है. कल को तुम्हें कुछ हो गया तो बच्चों का कौन है. वहां बच्चों का कोई नहीं है. 

सीमा ने ये भी कहा कि गुलाम और उसका तलाक हो चुका है. जबकि दूसरी तरफ गुलाम हैदर का कहना है कि उसका और सीमा का तलाक नहीं हुआ.

गुलाम हैदर 2019 से सऊदी अरब में है. उसका कहना है कि वो हर महीने सीमा को 80,000 रुपये पाकिस्तान भेजा करता था. परिवार के लिए यहां रहकर मेहनत करके कमा रहा है.