व्यूज के चक्कर में स्किन खराब कर रहे Gen-z, बच्चियां भी बना रही हैं GRWM रील्स

23 June 2025

सोशल मीडिया पर इन दिनों GRMW- Get Ready With Me रील्स काफी वायरल हो रही हैं.

Credit: Social Media

अधिकतर यूजर्स स्किन केयर रुटीन, मेकअप करने से लेकर फाइनल आउटफिट पहनने तक यानी कि तैयार होने के कई वीडियोज अपलोड कर रहे हैं.

Credit: Social Media

इस ट्रेंड में अब टीनऐजर से लेकर छोटे बच्चे भी शामिल हो चुके हैं. खासकर छोटी बच्चियां स्किन केयर रुटीन और अपने आउटफिट्स पर वीडियो बना रही हैं.

Credit: Social Media

एक सर्वे में यह सामने आया है कि चार में से तीन से अधिक माता-पिता (76%) ने बताया कि उनकी 7 से 17 वर्ष की लड़कियों की एक "स्किन केयर रुटीन" होता है.

Credit: Social Media

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की एक स्टडी पर पता चला है कि स्किन केयर रुटीन पर लड़कियां अच्छा खासा पैसा खर्च कर रही हैं.

Credit: Social Media

New York Post के मुताबिक, रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि छोटी उम्र में स्किन केयर रुटीन से लड़कियों की स्किन खराब हो रही है.

Credit: Social Media

कई लड़कियों की स्किन पर लाल धब्बे पड़ रहे हैं और उनकी स्किन सूरज की रोशनी नहीं झेल पा रही. रिसर्च 

Credit: Social Media

रिसर्च में पाया गया कि 7 से 18 साल की लड़कियां एक बार में औसतन छह फेशियल प्रोडक्ट यूज कर रही हैं. कुछ लड़कियां एक दर्जन से ज़्यादा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. रिसर्च

Credit: Social Media