सबसे बड़ा मुच्छड़ कौन? यहां हुआ मुकाबला

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: Reuters 27th October 2021

जर्मनी में हाल ही में Moustache and Beard Championships 2021 नाम का दिलचस्प मुकाबला हुआ. 

इस प्रतियोगिता में जर्मनी के अलावा नीदरलैंड्स, इटली, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया और इजरायल जैसे देशों से लोग हिस्सा लेने पहुंचे थे. 

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने बड़ी-बड़ी मूंछों और दाढ़ी वाले लोग पहुंचे थे. जर्मनी के दक्षिण-पूर्वी कस्बे एगिंग अम जे में यह मुकाबला हुआ. 

प्रतियोगिता में लगभग 100 प्रतियोगियों ने भाग लिया. कुदरती मूछें, ट्रिम कराईं दाढ़ी-मूंछ जैसी अलग-अलग कैटिगरी में मुकाबले हुए. 

यह मुकाबला उन लोगों के बीच था जो अपने बालों पर कोई जेल आदि नहीं लगाते यानी जिनकी दाढ़ी या मूंछें नेचुरल हैं. 

ऑस्ट्रिया से नॉर्बर्ट डोप भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. उनका गेटअप लोगों में चर्चा का विषय बना रहा.

जर्मनी का East Bavarian Beard and Moustache Club यह मुकाबला करवाता है. 

प्रतियोगिता में वो हिस्सा ले सकता था, जो जर्मन Moustache Club का सदस्य हो या फिर जर्मनी का नागरिक हो. 

विजेता का फैसला करने के लिए सात जजों का पैनल बनाया गया था. जो बाल काटने और उन्हें स्टाइल करने के एक्सपर्ट थे. 

ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...