आसमान से बरस रही 'मौत', जमीन पर बच्चों को बेखौफ नहला रही मां- VIDEO

Credit- @meer_pki (X), File Photos 

इजरायल और फलस्तीन में भीषण जंग चल रही है. इसे 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं. दोनों ही देशों से दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आए.

इन वीडियो ने ये बता दिया कि जंग बेशक दो देशों के बीच हो लेकिन उसमें पिसते केवल आम नागरिक हैं. उन्हें ही सबसे ज्यादा कुर्बानी देनी पड़ती है.

इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें आप आसपास मलबे में तब्दील घर और इमारत देख सकते हैं.

वहीं एक मां इसी मलबे के बीच अपने बच्चों को बिना किसी डर के नहलाती नजर आ रही है. ऐसा दावा है कि ये वीडियो गाजा का है.

एक फलस्तीनी मां टूटे हुए बाथटब में अपने बच्चों को नहला रही है. गाजा में ही इजरायल हवाई हमले कर रहा है. जिसमें अभी तक 3000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो गई.

वहीं इजरायल में मरने वालों की संख्या 1300 का आंकड़ा पार कर गई है. जबकि दोनों तरफ हजारों की संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.

युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को फलस्तीन से ऑपरेट होने वाले आतंकी संगठन हमास ने की थी. उसने पहले इजरायल पर हमला किया.

इसके बाद हमास ने इजरायली इलाकों में घुसकर लोगों का नरसंहार किया. आतंकी करीब 199 लोगों को किडनैप कर गाजा ले गए. महिलाओं के साथ रेप किया.

इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करने के लिए गाजा पर हमले करना शुरू कर दिया. ये वही जगह है, जहां से इजरायल पर रॉकेट दागे गए थे.

वहीं इस वीडियो की बात करें, तो इसमें एक मां बम हमले में मलबा बने बाथरूम के टूटे हुए बाथटब में खड़ा करके अपने दो मासूम बच्चों को नहलाती नजर आ रही है.