शो में जीता विदेश का टिकट, ऐसा नाचा कि जाना पड़ा अस्पताल, VIDEO

21 june 2023

कई बार लोग किसी खेल या गेम शो में जीत की खुशी नाच कर जाहिर करते हैं.

लेकिन एक शख्स को यही खुशी इतनी भारी पड़ गई कि उसे अस्पताल जाना पड़ा.

दरअसल, अमेरिका के एक टीवी शो में हेनरी को जब जीत मिली तो वह खुशी से नाचने लगा और उसने दीवार पर मुक्का मारा. 

शख्स ने शो में हवाई जाने का टिकट जीता था. लेकिन शो के एंकर ने बताया कि विजेता ने उछल कूद में अपना कंधा डिस्लोकेट कर लिया है.

शो के इंस्टाग्राम पेज पर ये भी बताया गया कि हेनरी अब ठीक हो रहे हैं और हवाई जाने के लिए तैयार है.

शो का ये वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसे 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिले. 

इसके अलावा लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. किसी ने लिखा- इतनी भी क्या खुशी. किसी और ने लिखा-हवाई जाने से पहले एक और खर्चा.