रोनाल्डो से यारी, करोड़ों के घोड़ों की सवारी, यही है दुबई के प्रिंस ‘फज्जा’ की रॉयल लाइफ!

8 Apr 2025

Image Credit-@faz3

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम इस वक्त भारत दौरे पर हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग उनकी शाही ज़िंदगी और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

Image Credit-@faz3

शेख हमदान को 'फज्जा' नाम से भी जाना जाता है, जिसका मतलब होता है-'जो मदद करता है'। दरअसल, शेख हमदान एक उम्दा शायर भी हैं.

Image Credit-@faz3

 उन्होंने अपनी शायरी के लिए 'फज्जा' नाम को अपनाया है, जो अब सोशल मीडिया पर उनकी पहचान बन चुका है.

Image Credit-@faz3

शेख हमदान को एडवेंचर स्पोर्ट्स का शौक है. वह स्काईडाइविंग, स्कूबा डाइविंग, और गहरे पानी में गुफाओं की खोज करने में माहिर हैं. इसकी झलक उनके इंस्टा अकाउंट में दिखती है. उन्होंने  बुर्ज खलीफा के सबसे उंचे तल पर चढ़ाई भी की है.

Image Credit-@faz3

वह एक शानदार घुड़सवार हैं और वर्ल्ड एंड्योरेंस चैंपियनशिप में कई पदक अपने नाम कर चुके हैं. उनके पास दुनिया के सबसे बेशकीमती और दुर्लभ नस्ल के घोड़ों का शानदार कलेक्शन भी है.

Image Credit-@faz3

शेख हमदान को जानवरों से गहरा लगाव है. वह अक्सर ऊंटों, घोड़ों और यहां तक कि एक मछली को बचाने जैसे पलों को सोशल मीडिया पर साझा करते हैं.

Image Credit-@faz3

उनके इंस्टाग्राम पर 16 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जहां वह अपनी जिंदगी के रोमांचक पहलुओं को शेयर करते हैं.

Image Credit-@faz3

उन्होंने 2017 में 'दुबई फिटनेस चैलेंज' शुरू किया, जो लोगों को 30 दिनों तक रोज़ 30 मिनट व्यायाम करने के लिए प्रेरित करता है/ वह खुद भी साइकिलिंग और अन्य खेलों में सक्रिय रहते हैं.

Image Credit-@faz3

शेख हमदान की फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो से गहरी दोस्ती है. जब भी रोनाल्डो दुबई आते हैं, शेख हमदान उनके साथ समय बिताते हैं.

Image Credit-@faz3