सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक महिला के रिएक्शन को देखा जा सकता है. वो पहले तो चौंक जाती है.
उसके दोस्तों ने घर के बाहर कुछ ऐसा किया, जिसके बारे में महिला ने सोचा भी नहीं था. वो खुशी के कारण रोने लगती है.
वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि महिला घर में अपने बच्चे के साथ है. जबकि बाहर उसके दोस्त खड़े हैं.
ये सभी दोस्त गाना बजाना कर रहे होते हैं. इनमें किसी के हाथ में गुब्बारे होते हैं, तो किसी के हाथ में प्रॉप्स.
महिला दूर से ही अपने घर के दरवाजे पर खड़ी होकर ये सब देख रही होती है. पहले तो वो चौंक जाती है और फिर खुशी से रोने लगती है.
महिला के दोस्त उसे जन्मदिन पर सरप्राइज देने के लिए आए थे. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
इसके कैप्शन में महिला की तरफ से कहा गया है कि बीते दो हफ्ते उसके लिए काफी परेशान करने वाले थे. जिंदगी में दिक्कतें चल रही थीं.
उसने कहा कि उसे उम्मीद नहीं थी कि वो इस तरह से अपना जन्मदिन मना पाएगी. वो अमेरिका के अटलांटा में दोस्तों और परिवार से दूर थी.
कैप्शन में महिला को टैग किया गया है. उसका नाम केय प्रांशा है. वहीं इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. साथ ही अपने दोस्तों को टैग कर रहे हैं.