US की इस बिल्डिंग में है व्हाइट हाउस से भी तगड़ी सिक्योरिटी, इसमें क्या रखा है?

6 November 2024

दुनिया की सबसे मजबूत सुरक्षा वाली इमारत अमेरिका में है. इसकी सिक्योरिटी व्हाइट हाउस से भी ज्यादा है. आखिर इस बिल्डिंग में ऐसा क्या होगा कि इसकी सुरक्षा राष्ट्रपति से भी ज्यादा तगड़ी होती है. 

Credit: Pexels

अमेरिका के केंटकी के यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी पोस्ट के बगल में स्थित एक किलेबंद इमारत है. यह दुनिया की सबसे सुरक्षित इमारत है.

Credit: Pexels

इसे फोर्ट नॉक्स के नाम से जाना जाता है.  इस भवन का निर्माण दिसंबर 1936 में पूरा हुआ था. इसे 16,000 घन फीट ग्रेनाइट, 4,200 क्यूबिक यार्ड कंक्रीट, 750 टन ठोस स्टील और 670 टन स्ट्रक्चरल इस्पात से मिलाकर बनाया गया है.

यहां की सुरक्षा व्यवस्था ऐसी  है कि  बिजली की बाड़ों में थोड़ी सी भी हलचल होने पर लेजर चालू होने पर मशीन गन चलने लगती है और एक रडार इस पूरे क्षेत्र पर नजर रखता है.

Credit: Pexels

फोर्ट नॉक्स की सुरक्षा में अमेरिकी सेना का स्पेशल कमांडो दस्ता तैनात रहते हैं. यहां कई सिक्योरिटी लेवल हैं. इनमें सैनिक सुरक्षा, तकनीकी सुरक्षा और कमांडो सुरक्षा शामिल हैं.

Credit: Pexels

फोर्ट नॉक्स की दीवारें करीब 3 फुट मोटी हैं. इसका मुख्य दरवाजा करीब 20 टन वजनी है. फोर्ट नॉक्स में कई अलार्म लगे हैं. यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों का एक यूनिक कोड एक्सेस होता है.

Credit: Pexels

वहीं इस पूरे  इलाके की निगरानी अपाचे हेलिकॉप्टर से की जाती है. यहां समय-समय पर खुफिया तरीके से सुरक्षा में तैनात सैनिक टुकड़ियों को बदल दिया जाता है.

Credit: Pexels

यह किलेनुमा इमारत फोर्ट नोक्स, यूनाइटेड स्टेट्स का बुलियन डिपोजिटरी है. इसमें एक विशाल तिजोरी है, जिसमें अमेरिका का सारा सोना और अन्य कीमती समान रखी हुई हैं.

Credit: Pexels

इसकी देखरेख यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ द ट्रेजरी द्वारा किया जाता है.  अमेरिकी ट्रेजरी का कहना है कि फोर्ट नॉक्स  आधुनिकतम सुरक्षा उपकरणों से लैस है. कहा ये भी जाता है कि तिजोरी वाले इमारत के चारो तरफ बारूदी सुरंगें बिछी हुई हैं.

Credit: Pexels

फोर्ट नॉक्स में रखे सोने 99.5% शुद्ध होते हैं.फोर्ट नॉक्स में सोने के अलावा, स्वतंत्रता की घोषणा, अमेरिकी संविधान, संघ के लेख, लिंकन के गेटिसबर्ग संबोधन, गुटेनबर्ग बाइबिल, और मैग्ना कार्टा भी रखा गया है.

Credit: Pexels