जब हल्दी की रस्म के बीच अचानक आया बंदर, शादी में किया हंगामा

02 March 2025

Credit-@gharkaklesh

एक शादी समारोह के दौरान मेहमान हैरान रह गए जब  बंदर बिना बुलाए पहुंच गया. और हल्दी समारोह में अपनी मस्ती से सभी को हंसा दिया.

Credit-@gharkaklesh

हल्दी की रस्म के बीच जब मेहमान जश्न में डूबे थे, तभी यह नटखट बंदर स्टेज पर आया और खाने की थाली से झपट्टा मारकर भाग निकला.

Credit-@gharkaklesh

जैसे ही बंदर ने मेहमान की प्लेट से खाना उठाया, दूल्हा-दुल्हन और वहां मौजूद सभी मेहमान हंसने लगे और इस मजेदार पल का पूरा आनंद लिया.

Credit-@gharkaklesh

देखें वीडियो...

Credit-@gharkaklesh

शादी के इस अनोखे मेहमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

Credit-@gharkaklesh

वीडियो को 'Ghar Ke Kalesh' नामक X अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Credit-@gharkaklesh

इस मजेदार घटना को देखकर नेटिजन्स ने दिलचस्प कमेंट्स किए, किसी ने इसे 'परफेक्ट वेडिंग क्रैशर' कहा, कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि बंदर भी शादी का खाना मिस नहीं करना चाहता था.

Credit-@gharkaklesh