11 June 2025
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन के लिए धूम 2 फिल्म के गाने पर डांस कर रहा है.
211627_ITG-1749616752687
211627_ITG-1749616752687
दूल्हे का डांस परफॉरमेंस लोगों को खूब पसंद आता है, कमाल की बात यह है कि दूल्हे के डांस देख ऋतिक रोशन भी तारीफ करने से खुदको रोक नहीं पाए.
दूल्हे के डांस वीडियो पर ऋतिक ने कमेंट कर लिखा, 'Love It.'
वायरल हो चुके वीडियो में कैप्शन था: "जब एक गोरा लड़का एक ब्राउन लड़की से शादी करता है,"
वीडियो में दूल्हा साल 2006 में रिलीज हुई घूम 2 फिल्म में ऋतिक रोशन के गाने Dhoom Again पर डांस कर रहा है.
इस वीडियो को मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. कमेंट बॉक्स में भी लोग दूल्हे और उनके साथियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
211627_ITG-1749616752687
211627_ITG-1749616752687