Credit- Intagram/videshi__indian
भंडारे का स्वाद न केवल देशवासियों को बल्कि विदेशियों को भी मंत्रमुग्ध कर देता है.
इस बारे में बताता एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक विदेशी लड़की को भंडारा खाते देखा जा सकता है.
फिनलैंड की रहने वाली ये लड़की पहली बार भंडारा खाने पहुंची. उसने लाइन में लगकर पूरी-सब्जी लिए.
वीडियो में वो कहती है, 'आज हम भंडारे के लिए आ गए हैं. यहां कोई भी खाने के लिए आ सकता है.'
वो आगे कहती है, 'मैंने सुना है, खाना यहां पर एकदम मस्त है. ये मेरा पहला भंडारा है. पूरी है और आलू की सब्जी.'
लड़की कहती है कि उसे खाना बहुत ही स्वादिष्ट लगा. उसने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट videshi__indian पर शेयर किया है.
अपने बायो में उसने बताया है कि वो फिनलैंड से है लेकिन भारत में रहती है. उसका नाम कइसा ओलजका है.
उसके वीडियो को देख लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आपकी हिंदी बहुत अच्छी है.'
एक अन्य यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया, 'भंडारा खाने के लिए बहुत-बहुत बधाई हो.' तीसरे यूजर ने कहा, 'आलू की सब्जी नहीं छोड़ना.'