एक उड़ते विमान में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यात्रियों को हवा में अचानक तेज झटके महसूस होने लगे.
सीट पर बैठे कुछ यात्रियों के सिर ऊपर छत से टकरा गए. लोग चीखने-चिल्लाने लगे. घटना में करीब 7 लोग चोटिल हुए.
मामला ऑस्ट्रेलिया का है. विमान अमेरिका के होनोलूलू से सिडनी जा रहा था. लेकिन लैंडिंग से ठीक 40 मिनट पहले हवा में ही हिलने लगा.
इसको लेकर Hawaiian Airlines ने कहा- 11 घंटे की इस हवाई यात्रा में विमान को 'अप्रत्याशित गंभीर टर्बुलेंस' का सामना करना पड़ा. कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
हादसे के बाद की जो फोटोज सामने आई हैं उनमें विमान की आंतरिक छत में एक छेद दिखाई दे रहा है.
वहीं, एक वीडियो में यात्री को 'विमान अभी-अभी गिरा' चिल्लाते सुना गया. दूसरे ने कहा- 'हम इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे.'
एक अन्य यात्री ने बताया कि उसके बगल में बैठा शख्स उछलकर छत से टकरा गया. उसे सिर में चोट लगी है.
विमान में 163 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. चेतावनी के बावजूद उनमें से कई ने सीटबेल्ट नहीं रखी थी.
सिडनी में लैंड करने के बाद 3 तीन फ्लाइट अटेंडेंट को अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल, वे सभी खतरे से बाहर हैं.
शुरुआती जांच में हादसे की वजह एयर टर्बुलेंस बताई गई है. जिसके कारण विमान ऊपर-नीचे होने लगा और यात्रियों को झटके लगने शुरू हो गए. फिलहाल, जांच जारी है.