सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी डरा देते हैं तो कभी हंसा देते हैं.
हाल में वायरल हुआ वीडियो मंगलवार को फ्लोरिडा में दुर्घटना का शिकार हुए एक छोटे प्लेन का है.
यूं तो प्लेन क्रैश में जीवित बचना ही बड़ी बात थी लेकिन ये जहां क्रैश हुआ वह जगह खतरनाक थी.
इंस्टाग्राम पर @goodnews_movement पर शेयर किए गए वीडियो में पायलट तालाब के बीच क्रैश प्लेन के मलबे पर बैठा दिख रहा है.
खतरनाक बात ये है कि इस पूरे तालाब में खूंखार मगरमच्छ हैं और जरा सी गलती से पायलट उनका शिकार बन सकता है.
वीडियो में पायलट को एयरलिफ्ट किया गया. दावा है कि उससे पहले वह वहीं बैठा 9 घंटों तक मदद का इंतजार करता रहा.
वीडियो वायरल हुआ तो इसपर लोग ढेरों कमेंट भी करने लगे.