29 January 2025
फ्लाइट और एयर होस्टेस से जुड़ी कई ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में लोगों को कम ही पता होगा. ऐसे ही कुछ काम होते हैं, जिन्हें करने की इजाजत कई एयरलाइंस अपने फ्लाइट अटेंडेंट को नहीं देते. (ये AI जेनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर है)
Credit: AI
फ्लाइट के दौरान कई ऐसे काम होते हैं, जिसे करने की एयर होस्टेस को इजाजत नहीं होती है. फिर भी पैसेंजर उनसे वैसे कामों में मदद मांग लेते हैं. (ये AI जेनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर है)
Credit: AI
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार ऐसी ही कुछ जानकारी एक पूर्व एयर होस्टेस ने दी है. उन्होंने बताया कि यात्री अक्सर फ्लाइट अटेंडेंट से मदद मांगते हैं, जब उन्हें अपना बैग उठाने और रखने में परेशानी होती है. (ये AI जेनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर है)
Credit: AI
यह उनके काम का हिस्सा नहीं है.एयर होस्टेस को ऐसे किसी भी काम में मदद करने की इजाजत नहीं होती है. कई एयरलाइनों की नीतियां फ्लाइट अटेंडेंट को ऐसा करने से मना करती हैं.(ये AI जेनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर है)
Credit: AI
फ्लाइट अटेंडेंट को तब तक भुगतान नहीं किया जाता है, जब तक कि सभी यात्री विमान में सवार न हो जाएं और विमान के दरवाजे बंद न हो जाएं. (ये AI जेनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर है)
Credit: AI
इसलिए अगर वे दरवाजा बंद होने के पहले बैग और लगेज एडजस्ट करने में मदद करने के दौरान घायल हो जाते हैं, तो उन्हें कर्मचारी मुआवजा नहीं मिलेगा.(ये AI जेनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर है)
Credit: AI
ऐसा इसलिए क्योंकि वे उस वक्त ड्यूटी पर नहीं होती है. इसलिए यात्रियों को बैग रखने में एयर होस्टेस की मदद नहीं मांगनी चाहिए. (ये AI जेनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर है)
Credit: AI
यात्री उतना लगेज ही लेकर आएं, जितना वे उठा सकते हैं और उन्हें मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी. (ये AI जेनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर है)
Credit: AI