दुनिया के कई देशों में मौजूद प्राचीन स्थानों में खुदाई का काम चल रहा है. इस दौरान कई हैरान कर देने वाली चीजें मिल रही हैं.
ऐसा ही कुछ मिस्र में देखने को मिला. यहां मिस्र की महारानी की कब्र की खुदाई की गई. जिसमें 5000 साल पुरानी वाइन की खोज हुई है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि जिस महिला की कब्र में खोज हुई, वो मिस्र की पहली महिला फिरौन थी.
वियना यूनिवर्सिटी की पुरातत्वविद् क्रिस्टियाना कोहलर के नेतृत्व में एक जर्मन-ऑस्ट्रियाई टीम ने एबिडोस में महारानी मेरेट-नीथ की कब्र की खुदाई की.
तभी उनकी नजर वाइन के कई बड़े जार पर पड़ी. उन्हें अच्छी तरह से संरक्षित किया गया था और वो अभी भी अपनी मूल स्थिति में सील हैं.
कोहलर ने बीते हफ्ते एक बयान में कहा, 'वाइन अब लिक्विड फॉर्म में नहीं है और हम ये नहीं कह सकते कि वो लाल रंग की थीं या सफेद.'
उन्होंने कहा, 'हमें बहुत सारी ऑर्गेनिक चीजों के अवशेष भी मिले हैं. जैसे अंगूर के बीज और क्रिस्टल, और इन सभी का वर्तमान में वैज्ञानिक विश्लेषण किया जा रहा है.'
कोहलर का कहना है, 'यह संभवतः शराब का दूसरा सबसे पुराना प्रत्यक्ष सबूत मिला है, सबसे पुराना भी एबिडोस में ही मिला था.'
जिस महिला की कब्र की खुदाई की गई, उसकी असली पहचान अब भी एक रहस्य है. मेरेट-नीथ एकमात्र महिला थी, जिसके पास मिस्र के पहले शाही कब्रिस्तान एबिडोस में अपना मकबरा था.