Screenshot 2024 01 29 111205

6 फीट के प्लॉट पर खड़ा कर दिया 'बुर्ज खलीफा'! वायरल हुआ VIDEO

AT SVG latest 1

Credit- candymanvlog/Instagram

Screenshot 2024 01 29 111223

बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत को कहा जाता है. उसके नाम कई विश्व रिकॉर्ड हैं. जिनमें से एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. 

Screenshot 2024 01 29 111155

ये 160 मंजिला टावर है. इस बीच एक और इमारत काफी वायरल हो रही है. इसे भी बुर्ज खलीफा नाम दिया गया है. ये बिहार में मौजूद है. 

Screenshot 2024 01 29 111146

इसे 'बिहार का बुर्ज खलीफा' कहा जाता है. बिहार के एक शख्स ने 6 फीट चौड़े प्लॉट पर पांच मंजिला घर बना लिया है.

Screenshot 2024 01 29 111133

ये जगह मुजफ्फरपुर में है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें इस इमारत को देखा जा सकता है.

Screenshot 2024 01 29 111125

हैरानी की बात ये है कि इस पांच मंजिला इमारत को महज छह फीट जमीन के ऊपर बनाया गया है. इस घर की चौड़ाई पांच फीट है.

इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर candymanvlog नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है.

Snapinstaapp_video_10000000_1792073634551081_4000363914341268284_n

Snapinstaapp_video_10000000_1792073634551081_4000363914341268284_n

Screenshot 2024 01 29 111218

अब दूर दूर से लोग इस इमारत को देखने के लिए आते हैं. घर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यहां किचन, बाथरूम और बेडरूम जैसी सभी सुविधाएं हैं.