22 July 2025
सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन की कई तस्वीरें वायरल होती हैं. इनमें से कई तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिनमें कुछ खोजना होता है.
(Photo: Freepik)
ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. इस तस्वीर में झाड़ियों के पीछे एक खरगोश छुपा हुआ बैठा है.
(Photo: Freepik)
इस तस्वीर में जहां देखेंगे वहां, सिर्फ पत्ते नजर आएंगे, लेकिन अगर आपकी नजरें तेज हैं तो आप खरगोश खोज सकते हैं.
(Photo: Reddit\@kyliex2)
गौर से देखिए...क्या आपको खरगोश नजर आया?
(Photo: Reddit\@kyliex2)
अगर हां तो आपकी नजरें वाकई तेज हैं. अगर नहीं तो आइए हम आपको हिंट देते हैं.
(Photo: Freepik)
हिंट ये है कि खरगोश का रंग ब्राउन है. अगर आप बीचों बीच देखेंगे तो खरगोश नजर आ जाएगा.
(Photo: Reddit\@kyliex2)
अब यकीनन आपने खरगोश को खोज लिया होगा. तस्वीर में आप खरगोश देख सकते हैं.
(Photo: Reddit\@kyliex2)