रेस्टोरेंट में खाने आए शख्स ने महिला वेटर को दी 8 लाख की टिप!
By Aajtak.in
Credit: Getty/ 7NEWS
मिली बंपर टिप...
ऑस्ट्रेलिया की महिला वेटर को लाखों रुपए की टिप मिली है. उन्हें ये टिप क्रिप्टो बिजनेसमैन ने दी.
प्रतीकात्मक फोटो/गेटी
लॉरेन नाम की महिला वेटर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट हैं. उन्हें 8 लाख रुपए से ज्यादा की टिप मिली.
टिप मिलते ही लॉरेन के आंसू छलक पड़े. लॉरेन ने कहा- मुझे अब भी इस ब
ात पर यकीन नहीं हो रहा है.
लॉरेन ने टिप वाला बिल संभाल कर रखा है. करोड़पति ने 42 हजार रुपए का खाना खाया और 8 लाख की टिप दी.
प्रतीकात्मक फोटो/गेटी
लॉरेन की साथी वेटर चार्लोट क्रो ने कहा-लॉरेन मेरे पास आईं और रोने लगीं. वह पूछ रही थी कि मैं क्या करुं?
प्रतीकात्मक फोटो/गेटी
लॉरेन ने ईमानदारी दिखाते हुए 8 लाख रुपए की टिप के बारे में रेस्टोरेंट के मैनेजर को भी जानकारी दी.
प्रतीकात्मक फोटो/गेटी
लॉरेन ने कहा- इस टिप के मिलने के बाद मैं विदेश में छुट्टियां मनाने के बारे में सोच रही हूं.
प्रतीकात्मक फोटो/गेटी
लॉरेन को जो टिप मिली, उसमें से ढाई लाख रुपए अन्य कर्मचारियों को बांट दिए.
प्रतीकात्मक फोटो/गेटी
लॉरेन को टिप मिलने के बाद उनके सहकर्मी भी काफी खुश नजर आए.
लॉरेन को टिप मिलने के बाद उनके सहकर्मी भी काफी खुश नजर आए.
प्रतीकात्मक फोटो/गेटी
ये भी देखें
सिर्फ तेज दिमाग वाले तस्वीर में खोज पाएंगे 10 गलतियां, 10 सेकंड का चैलेंज
चेन्नई की 28वीं मंजिल पर रहता है बछड़ा, वीडियो वायरल
ट्रेन में टिकट चेक करने वाले TTE होते हैं या फिर TC, दोनों में फर्क क्या है?
पेंटर ने तस्वीर में कर दी हैं 5 गलतियां, 10 सेकंड में खोजने का चैलेंज