By: Aajtak.in
महिला टीचर ने छात्रों संग किया 'अश्लील डांस', स्कूल ने नौकरी से निकाला!
एक महिला टीचर को क्लास में 'अश्लील डांस' करना भारी पड़ गया.
वीडियो वायरल होने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया.
ब्राजील की रहने वाली इस महिला टीचर का नाम सिबेली फरेरा है.
वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 10 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वहीं, टिकटॉक पर उनके करीब 1 करोड़ फॉलोअर्स हैं.
इंग्लिश पढ़ाने वाली सिबेली ने क्लास में छात्रों संग डांस करते हुए कई वीडियोज शेयर किए हैं.
यूजर्स ने उनके वीडियोज को 'अश्लील' और 'आपत्तिजनक' बताया. लोगों ने कहा कि लाइक्स और व्यूज के लिए बच्चों के साथ ऐसे वीडियो बनाने का कोई मतलब नहीं.
वीडियोज में सिबेली को क्लास के अंदर ही छात्रों के साथ नाचते-गाते और झूमते हुए देखा जा सकता है.
हालांकि, सिबेली का कहना है कि वो फ्रेंडली होकर छात्रों को पढ़ाई के करीब लाने की कोशिश कर रही थी.
सिबेली सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिन्हें उनके फैन्स खूब पसंद करते हैं.
सिबेली मॉडलिंग भी करती हैं. उनका कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए उनकी अच्छी-खासी कमाई हो जाती है.
(Credit: CIBELLY PROFESSORA/Instagram)