ट्रेन में स्टूडेंट संग महिला टीचर ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
By Aajtak.in
Credit: berchmasters / Instagram
ट्रेन में 'छइयां-छइयां'!
केरल के कॉलेज स्टूडेंट ट्रेन के अंदर डांस करते हुए नजर आए. टीचर ने भी लगाए उनके साथ ठुमके.
ये सभी तमिल मूवी घिल्ली के सॉन्ग Kokkara Kokkarakko पर नाचते हुए दिखे.
स्टूडेंट कोट्टायम के Berchmans Institute of Management Studies के बताए गए हैं.
वीडियो की शुरुआत में स्टूडेंट नाचते हुए दिख रहे हैं, फिर अंत में महिला टीचर ने भी ली एंट्री.
एकबारगी को लगा टीचर स्टूडेंट को डांट रही हैं, लेकिन फिर उन्होंने भी मस्ती में नाचना शुरू कर दिया.
वीडियो में बर्थ के ऊपर बैठे हुए स्टूडेंट्स भी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो को देख इंटरनेट यूजर्स बोले- हमें तो अपने कॉलेज के दिन याद आ गए.
एक यूजर ने लिखा- मेरा कोई दोस्त नहीं है, लेकिन यह वीडियो देख लग रहा है कि इस तरह के दोस्त तो अगले जन्म में ही मिलेंगे.
इस वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 10 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी देखें
लंदन नहीं, मुंबई है ज्यादा सुरक्षित शहर... कंटेंट क्रिएटर का वीडियो वायरल
दुनिया के किस देश ने जीता है सबसे ज्यादा बार मिस यूनिवर्स का ताज? भारत का कितना है नंबर?
White-collar job और Blue-collar jobs क्या होती हैं?
हॉरर मूवी में पियानो ही क्यों बजता है... ढोलक, तबला क्यों नहीं?