बेटी की शादी में व्हील चेयर पर नाचा पिता, बोला- वादा किया था, रुला देगा VIDEO

25 July 2024

Credit: instagram@goodnewsmovement

सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियोज वायरल होते हैं लेकिन कुछ वीडियो हमें भावुक भी कर देते हैं.

हाल में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है.इसमें एक लड़की की शादी में उसका दिव्यांग पिता व्हीलचेयर पर पहुंचता है.

वह बेटी का हाथ में एक गुलाब देता है. वह भावुक हो जाती है.

दोनों हाथ पकड़कर डांस करना शुरू कर देते हैं.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है- मेरी बेटी जब 2 साल की थी तब मेरी गर्दन टूट गई. मैंने उसकी शादी में डांस करने का वादा किया था.

इसमें आगे लिखा था- आज 20 साल बाद ऐसा कर रहा हूं, वादा पूरा करना था.

वीडियो सच में दिल छू लेने वाला है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.