'कि दिल अभी भरा नहीं...', खुश कर देगी कार में बाप- बेटी की म्यूजिकल महफिल, VIDEO

22 May 2023

Credit: instagram@ananayasharmamusic

सोशल मीडिया पर एक बाप- बेटी का साथ में गाना गाते हुए प्यारा वीडियो वायरल हुआ है.

अनन्या शर्मा नाम की म्यूजिकल आर्टिस्ट ने कार में अपने पापा के साथ सफर करते हुए गुनगुगाना शुरू कर दिया.

दोनों गजब आवाज में मोहम्मद रफी का गाना 'अभी न जाओ छोड़कर...' गा रहे हैं.

बेटी की आवाज में तो जादू है ही लेकिन साथ में पिता की आवाज और भी खूबसूरत कंबिनेशन दे रही है.

वीडियो पर लोगों ने ढेरों शानदार कमेंट किए.एक यूजर ने लिखा- तय करना मुश्किल है कि दोनों में से किसकी आवाज ज्यादा अच्छी है.

एक अन्य ने लिखा- बच्ची के पिता पक्का 90 के दशक के सिंगर है.