मोटी, कैसी हो, महिला वेटर से बदतमीजी करने वाले कस्टमर को रेस्टोरेंट ने किया बाहर!
By Aajtak.in
Credit: Karen’s Diner Manchester / Facebook (Rep Images)
बॉडी शेमिंग पर रेस्टोरेंट खफा!
17 वर्षीय लड़के को ब्रिटेन के मैनचेस्टर में मौजूद एक रेस्टोरेंट ने उनके व्यवहार की वजह से बाहर कर दिया.
दावा है कि महिला वेटर ने लड़के के फुसफुसाने पर उसका मजाक उड़ाया. इसके बाद लड़के ने पलटकर 'मोटी वेटर' कह दिया.
'डेलीमेल' के मुताबिक, जैक कीथ नाम के लड़के ने महिला वेटर को कथित तौर पर गाली दी. बॉडी शेमिंग के कारण लड़के की हो रही आलोचना.
जैक ब्रिटेन के कंबरिया टाउन के रहने वाले हैं. परिजनों के साथ मैनचेस्टर में मौजूद Karen's Diner रेस्टोरेंट में खाने के लिए पहुंचे थे.
यह घटना पिछले सप्ताह की है. रेस्टोरेंट में हुई तनातनी के करीब 10 मिनट बाद जैक वहां से चले गए.
घटना का वीडियो फुटेज भी सामने आया है. इसमें 17 साल का लड़का बुदबुदाते हुए महिला वेटर को कुछ कहता दिख रहा है.
जैक और महिला वेटर के बीच मजाकिया अंदाज में भी बात हुई. पर जैसे ही जैक ने कहा- मोटी...तुम कैसी हो? इसी बात पर भिड़ंत हो गई.
जैक को उनके व्यवहार के बाद रेस्टोरेंट ने परिजनों सहित बाहर जाने को कहा. इस दौरान रेस्टोरेंट ने जैक से कहा 2500 रुपए का ड्रिंक्स बिल दे दें.
वहीं, जैक के साथ इस दौरान उनके भाई जोश भी मौजूद रहे. जोश ने भी टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया. इसे 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी देखें
जंग हुई तो पहनूंगी ये ड्रेसेस! पाकिस्तान इंफ्लुएंसर की Reel वायरल, करनी पड़ी डिलीट
जब लेक्चरर ने स्टूडेंट के सामने किया 'मुकाबला' पर डांस, वीडियो वायरल
एक ही बच्चे का दो बार जन्म!आखिर ऐसा कैसे हुआ, जानें पूरा मामला
सिर पर फ्रिज रखा और साइकिल चलाते हुए निकल गया, वीडियो देख लोग हैरान!