फैशन शो में मॉडल संग आई जिंदा 'मछलियों' ने इंटरनेट को टेंशन में डाल दिया है...

7 October 2023

Credit-instagram@ohsopretty_makeover

किसी मॉडल का जलपरी जैसे कपड़े पहनना नई बात नहीं है. लेकिन कैसा हो अगर कोई मॉडल मछलियां ही साथ ले आए?

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी ही एक मॉडल का अनोखा वीडियो वायरल हुआ है.

वीडियो में सबसे पहले दिखता है कि मॉडल की मरमेड ड्रेस में एक एक्वेरियम फिट है.

वीडियो में सबसे पहले दिखता है कि मॉडल की मरमेड ड्रेस में एक एक्वेरियम फिट है.

एक शख्स इस गोल छोटे से एक्वेरियम में प्लास्टिक में पानी के साथ मछलियों को डालता है.

इसमें ढेरों रंग बिरंगी मछलियां हैं और मॉडल इसे फ्लॉन्ट कर रही है.

वह इन मछलियों के साथ कई बार पोज करती है. वीडियो किसी फैशन शो के बैक स्टेज का लग रहा है. 

पूरी तरह मरमेड की ड्रेस में मॉडल खूबसूरत दिख रही हैं और मछलियों ने इस लुक में अलग टच दिया हुआ है.