सबसे Perfect महिला बनने के लिए कराई कई सर्जरी, अब Airport पर नहीं मैच हो रहा फोटो

18 Mar 2025

Credit: Janaína Prazeres Instagram account

आजकल अलग दिखने के लिए लोग कई तरह की सर्जरी आसानी से करा लेते हैं.  लेकिन, कई बार इस वजह से कई मुश्किलें भी झेलनी पड़ती हैं. 

हाल ही में एक मशहूर मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जनैना प्राज़ेरेस को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

दरअसल, जनैना प्राज़ेरेस - एक विवादास्पद मॉडल और प्रभावशाली महिला हैं, जिसने 20 बार कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है, जिसकी कुल लागत लगभग 1 मिलियन डॉलर है.

कई सर्जरी कराने के बाद एयरपोर्ट पर फोटो मैच न करने के कारण उनको रोक लिया गया. वह अपने फोटो से बिल्कुल भी मैच नहीं कर रही थी. 

35 वर्षीय महिला ने बताया कि जब वह ब्राजील से अमेरिका जा रही थी, तो उसे इमिग्रेशन कंट्रोल स्टाफ ने रोक लिया और उन्हें 40 मिनट तक हिरासत में रखा और उससे उसकी पहचान साबित करने को कहा.

मॉडल ने बताया कि, "मुझे हमेशा से पता था कि ऐसा कभी न कभी हो सकता है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में मेरी शक्ल-सूरत में काफी बदलाव आया है.

जनैना प्राज़ेरेस को  Playboy Norway द्वारा  'परफेक्ट वुमन' का खिताब मिला है. उन्होंने अपनी सर्जरी में अब तक 9.8 लाख डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपये) से ज्यादा खर्च कर दिए हैं. 

अब तक उन्होंने फेशियल हार्मोनाइजेशन, कई बार नाक की सर्जरी, बॉडी लिफ्ट करवाई हैं.  सिर्फ बॉडी लिफ्ट सर्जरी पर ही उन्होंने लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

कई बार प्लास्टिक सर्जरी के बाद उन्होंने अपनी फोटो को अपडेट नहीं किया था, जिस कारण से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने तुरंत फोटो चेंज करने के लिए अप्लाई कर दिया.