'वो यहां हैं', Hamas के हाथों 'मर्डर' से पहले फैमिली का आखिरी मैसेज, वायरल

Credit- Tamar Kedem/Facebook, File Photo

इजरायल में हमास ने हमला करने के बाद बड़े स्तर पर नरसंहार को अंजाम दिया. उसके आतंकियों ने लोगों को घरों में घुसकर मारा.

मारे गए लोगों में ये इजरायली अमेरिकी परिवार भी शामिल था. हमास ने इसके छह सदस्यों को मार दिया है. इनकी हत्या 7 अक्टूबर को हुई. 

इन्होंने अपने रिश्तेदारों को मौत से पहले आखिरी मैसेज भेजा था, जो अब वायरल हो रहा है. मैसेज में इनका दर्द साफ देखा जा सकता है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, घर के मुखिया योनातन केडम ने अपनी बहन रैने बटलर को भेजे मैसेज में लिखा था, 'वो यहां हैं. वो हमें जला रहे हैं. हम सांस नहीं ले पा रहे.'

35 साल के टोव, उनकी 35 साल की पत्नी तामार, 6 साल की दो जुड़वां बेटियां शाहर और अरबेल, 4 साल के बेटे ओमर और 70 साल की मां कैरोल को आतंकियों ने घर में घुसकर मारा. 

ये लोग गाजा की सीमा के पास स्थित किबुत्ज के निर ओज में रहते थे. हमास के रॉकेट हमलों के बाद पहले ये परिवार 'सेफ रूम' में चला गया. 

इन्होंने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मैसेज करना शुरू किया. सबसे पहले इन्होंने कहा कि हम लोग ठीक हैं और शेल्टर में हैं. कई और मैसेज भी किए. लेकिन एक घंटे बाद मैसेज आना बंद हो गए.

हमास के आतंकी इनके घर में घुस आए और सेफ रूम तक पहुंच गए. इसके बाद इनकी तरफ से किसी को मैसेज नहीं किया गया. इनकी फैमिली फ्रेंड यिशाई लाकोव ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है. 

वो लिखती हैं, 'हमारे दिल टूट गए हैं. दुष्ट हत्यारों ने एक पूरे परिवार को मार डाला, बच्चों और माता-पिता को केवल इसलिए गोली मार दी क्योंकि वे यहूदी थे. और ये ढेरों कहानियों में से एक है. ये असहनीय है!'