By: Aajtak.in

VIDEO: पार्क में खाना खा रहा था परिवार, तभी खूंखार जानवर ने मारी एंट्री और फिर...

VIDEO: पार्क में खाना खा रहा था परिवार, तभी खूंखार जानवर ने मारी एंट्री और फिर...

सोशल मीडिया पर कई हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते हैं.

ताजा वीडियो मेक्सिको के  Parque Ecológico Chipinque पार्क का है.

यहां घूमने आए एक परिवार के साथ जो हुआ उसे वह जिंदगी में नहीं भूलेंगे.

दरअसल एक महिला अपने बेटे और बेटी के साथ यहां घूमने आई थी और यहां खाना खा रही थी.

इतने में कहीं से एक भालू वहां आकर टेबल पर चढ़ जाता है. परिवार सन्न रह जाता है.

महिला अपने बेटे का मुंह दबा लेती है ताकि वह डर से चिल्लाए नहीं वरना भालू हमला कर सकता है.

पूरे वीडियो में दिखता है कि भालू सारा खाना खाता जा रहा है और परिवार मानो सांसें रोके बैठा है.

इधर महिला की बेटी ने घटना का पूरा वीडियो बना लिया. ये वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए.