एक 'फर्जी' वकील ने कैसे जीते 26 कोर्ट केस?

Credit- @AfricaFactZones (X), Pexels

एक ऐसा शख्स जिसने वकालत की पढ़ाई नहीं की, लेकिन फिर भी वो कोर्ट में केस लड़ रहा था और उन्हें जीत भी रहा था.

ये सुनने में कितना अजीब लगता है. लेकिन ऐसा सच में हुआ है. मामला अफ्रीकी देश केन्या का है. यहां एक शख्स गिरफ्तार हुआ है.

आरोपी की पहचान ब्रायन म्वेन्डा के तौर पर हुई है. उसने केन्या के हाई कोर्ट में 26 केस जीते हैं. अब वो पुलिस की हिरासत में है.

नाइजीरियाई ट्रिब्यून के अनुसार, वकील ने इन सभी मामलों को मजिस्ट्रेट, कोर्ट ऑफ अपील जजिस और हाई कोर्ट के जजों के सामने संभाला.

रिपोर्ट के अनुसार, म्वेन्डा काफी समय तक खुद को एक काबिल वकील के रूप में दिखाने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी होने तक जज भी उसकी क्षमताओं पर संदेह नहीं कर सके.

केन्या की लॉ सोसायटी की नैरोबी ब्रांच की रैपिड एक्शन टीम ने कई सार्वजनिक शिकायतें मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था. 

केन्या की लॉ सोसायटी की नैरोबी ब्रांच के आधिकारिक अकाउंट से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर भी इस मामले में पोस्ट कर लोगों को जानकारी दी गई.

उसने कहा कि ब्रायन मेवेन्डा नजगी केन्या के हाई कोर्ट का वकील नहीं है. न ही वो ब्रांच का सदस्य है. उसे आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है.

लॉ सोसाइटी ने कहा कि म्वेंडा ने उनके पोर्टल को आपराधिक तरीके से एक्सेस किया और अपने ही नाम का अकाउंट ढूंढकर डिटेल्स के साथ छेड़छाड़ की और अपनी खुद की तस्वीर अपलोड की.

जो असली ब्रायन मेवेन्डा नजगी नाम का वकील है, वो अपने सिस्टम में इसी वजह से लॉगइन नहीं कर पा रहा था. जिसके बाद वो शिकायत लेकर सचिवालय पहुंचा और फर्जी वकील की पोल खुली.

असली वकील ने कहा कि वो 5 अगस्त, 2022 को बार का सदस्य बना लेकिन लॉगइन करने की जरूरत नहीं पड़ी. अब सितंबर 2023 में प्रैक्टिसिंग सर्टिफिकेट के लिए लॉगइन किया, तो दिक्कत आने लगी थी.