40 हजार में बिका ये अंडा! क्वालिटी जान आप भी कहेंगे- ये तो कभी गौर नहीं किया

19 March 2025

Credit:Unsplash

सोशल मीडिया पर एक अंडे की चर्चा जोरों पर है, जिसकी कीमत करीब 45,000 भारतीय रुपए है. लोग जानना चाह रहे हैं आखिर इस अंडा में ऐसा क्या है जो इतनी कीमत में बिका

Credit:Unsplash

ब्रिटेन के फेंटन फार्म में मिले इस अंडे की खासियत यह है कि यह पूरी तरह गोल है. आमतौर पर अंडों का आकार अंडाकार  होता है, लेकिन यह अंडा सटीक गोल है.

Credit:Unsplash

यह 'वन-इन-अ-बिलियन' अंडा बताया जा रहा है, यानी ऐसा अंडा करोड़ों में सिर्फ एक बार बनता है.

Credit:Unsplash

यह 'वन-इन-अ-बिलियन' अंडा बताया जा रहा है, यानी ऐसा अंडा करोड़ों में सिर्फ एक बार बनता है.

Credit:Unsplash

अंडे विशेषज्ञ एलिसन ग्रीन ने कहा कि उन्होंने तीन वर्षों में 30,000 से ज्यादा अंडे संभाले हैं, लेकिन इतना परफेक्ट गोल अंडा पहले कभी नहीं देखा था.

Credit:Unsplash

नीलामी से पहले, अंडे को खराब होने से बचाने के लिए नमक में संरक्षित किया गया, ताकि इसे खरीदार को एकदम सही स्थिति में सौंपा जा सके.

Credit:Unsplash

2023 में ऑस्ट्रेलिया और 2022 में इंग्लैंड में भी गोल अंडे मिले थे, जिनमें से एक को eBay पर नीलाम किया गया और दूसरे को परिवार ने संभालकर रखा.

Credit:Unsplash

इस अनोखे अंडे की बिक्री से जुटाई गई पूरी राशि Devon Rape Crisis संगठन को दान की गई, जो यौन हिंसा और दुर्व्यवहार से पीड़ित लोगों की सहायता करता है.

Credit:Unsplash