'लोग मुझसे लिपट कर रोते हैं...', लोगों को गले लगाकर कमाई करती है ये महिला

12 Jan 2025

Credit-@salonprzytulania

दुनिया में बढ़ते अकेलेपन के बीच एलेक्सैंड्रा कासपेरक ने पोलैंड में प्रोफेशनल कडलिंग सैलून शुरू किया, जहां लोग गले लगने के जरिए अपनापन महसूस करते हैं.

Credit:Pexel

सैलून में आने वाले ग्राहकों को वेलकम हग, उनकी समस्याओं की जांच, शावर, और साफ कपड़े पहनाकर गले लगाने का प्रोफेशनल सेशन दिया जाता है.

Credit:Pexel

 कस्टमर के स्वास्थ्य और व्यवहार को जांचने के बाद ही सेशन शुरू होता है. गलत हरकत करने पर सेशन बंद कर दिया जाता है और कस्टमर को बाहर भेज दिया जाता है.

Credit-@salonprzytulania

एलेक्सैंड्रा बताती हैं कि उनके सैलून में लोग गले लगते ही अपने दर्द को रोकर बाहर निकालते हैं.

Credit-@salonprzytulania

एलेक्सैंड्रा के अनुसार, कई लोग रोने के बाद हल्का महसूस करते हैं और उनके चेहरे पर सुकून दिखता है.

Credit-@salonprzytulania

सैलून आने वाले अधिकतर लोग अकेलेपन और भावनात्मक सहारे की कमी से जूझ रहे होते हैं.

Credit:Pexel

एलेक्सैंड्रा अपने कडलिंग सैलून से अब लाखों रुपये कमा रही हैं. उनके सैलून के डिमांड इतनी बढ़ गई है कि बुकिंग पहले से करनी पड़ती है.

Credit:Pexel