कभी देखा है काले रंग का पोस्ट बॉक्स? जानिए इसके पीछे की हैरान कर देने वाली सच्चाई!

28 May 2025

Credit: AI

क्या आपको पोस्ट बॉक्स याद है,जिसके जहन में पोस्टबॉक्स की जो तस्वीर उभरती होगी, उसे ये जरूर याद होगा ये लाल रंग के होते थे.

Credit: Pexel

लेकिन क्या आपको पता है लाल पोस्टबॉक्स के अलावा ब्लैक पोस्टबॉक्स भी देखे जाते थे. अब इसकी तस्वीर वायरल हो रही है.

Credit: Pexel

रेडिट पर एक यूजर ने लंदन के वेल्स में एक ब्लैक पोस्ट बॉक्स देखा था. इसकी तस्वीर डाली और लोगों से पूछा कि क्या आपने भी ऐसे पोस्ट बॉक्स देखें हैं.

Credit: Pexel

यूजर्स ने खुलासा किया कि यह एक नकली पोस्ट बॉक्स है, जिसे अमेजन जैसे प्लेटफॉर्म पर सजावट के लिए खरीदा जा सकता है.

Credit: Pexel

2020 में ब्लैक हिस्ट्री मंथ के तहत लंदन, ग्लासगो, कार्डिफ और बेलफास्ट में 4 पोस्टबॉक्स काले और सुनहरे रंग में रंगे गए थे, ताकि ब्रिटेन की ब्लैक कम्युनिटी के आइकॉन्स को सम्मान दिया जा सके.

Credit: AI

इन खास पोस्टबॉक्स पर QR कोड लगे होते हैं, जिन्हें स्कैन करने पर स्पेशल डाक टिकटों में शामिल ब्लैक ब्रिटिश आइकॉन्स की कहानियां मिलती हैं

Credit: Pexel

आपको बता दें ऐसे पोस्ट बॉक्स आपको भारत में नहीं, बल्कि ब्रिटेन में देखने को मिलेंगे. 

Credit: Pexel