कौन है घुड़सवारी, बिकिनी की वजह से चर्चा में रहने वाली स्टीव जॉब्स की बेटी?

23 July 2025

Aajtak.in

Photo: Instagram/@evejobs

स्टीव जॉब्स की बेटी की इस हफ्ते शादी होने वाली है. इस शादी की कई वजहों से चर्चा हो रही हैं. ऐसे में जानते हैं कौन है स्टीव जॉब्स की ये बेटी और किन कारणों से चर्चा में रहती हैं?

Photo: Instagram/@evejobs

जॉब्स की बेटी पेशे से मॉडल हैं. इनका नाम ईवा जॉब्स है. ये 27 साल की हैं. इनकी  शादी की चर्चा की कई वजहें हैं.  

Photo: Instagram/@evejobs

ईवा जॉब्स ओलंपिक घुड़सवारी में स्वर्ण पदक विजेता रहे मंगेतर हैरी चार्ल्स के साथ विवाह करने वाली हैं. वह खुद भी एक बेहतरीन घुड़सवार हैं.

Photo: Instagram/@evejobs

मॉडलिंग के साथ-साथ ईवा कई घुड़सवारी प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुकी हैं और विजेता भी रही हैं.

Photo: Instagram/@evejobs

ईवा की शादी में कमला हैरिस के शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है. क्योंकि कमला ईवा की मां की दोस्त हैं.

Photo: Instagram/@evejobs

इनकी शादी ब्रिटिश ग्रामीण क्षेत्र में किसी जगह पर होने जा रही है, जिसमें 6.7 मिलियन डॉलर खर्च होंगे.

Photo: Instagram/@evejobs

टेक जगत की दिग्गज जेनिफर और फोएबे गेट्स के भी इस यात्रा पर जाने की संभावना है.

Photo: Instagram/@evejobs

इस जोड़ी ने पहली बार पेरिस में 2024 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में अपने रिश्ते का सार्वजनिक रूप से खुलासा किया था.

Photo: Instagram/@evejobs

ईवा ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. मॉडल के रूप में उन्होंने पेरिस फैशन वीक रनवे पर भी वॉक किया है.

Photo: Instagram/@evejobs

ईवा जॉब्स ने फिलहाल डीएनए मॉडल मैनेजमेंट के साथ करार किया है. वह वोग जापान के कवर पेज पर आई थीं. साथ ही लुई वुइटन के एक कैंपेन में भी नजर आ चुकी हैं.

Photo: Instagram/@evejobs