बेरोजगार शख्स ने LinkedIn पर अपनी फोटो के साथ लिखा-RIP, पोस्ट पर आईं प्रतिक्रियाओं की बाढ़

05 April 2024

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है. अभी हाल ही में LinkedIn पर एक शख्स का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.

Credit: Credit name

दरअसल, बेंगलुरु में रहने वाले प्रशांत हरिदा 3 साल से बेरोजगार हैं.  नौकरी न मिलने के कारण ये शख्स काफी निराश होकर लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उसने अपने फोटो के साथ RIP(शोक संदेश) लिखा है.

Credit: Credit name

नौकरी न मिलने के कारण प्रशांत काफी परेशान हो गए और अपनी फोटो के साथ मौत की घोषणा कर दी. 

Credit: Credit name

अपनी फोटो के साथ शख्स ने लिखा- थैंक यू, LinkedIn, हर चीज के लिए धन्यवाद. 

Credit: Credit name

Ghosting और मुझे अनदेखा करने के लिए उद्योग जगत के नेताओं का धन्यवाद. मुझे खुद को संवारने पर पैसे खर्च करने के लिए मजबूर करने के लिए धन्यवाद ताकि आप मुझे भूल सकें.

Credit: Credit name

इस पोस्ट के साथ ही उसने अपनी फोटो भी शेयर की है और बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- Rest in Peace" (RIP), उस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी की मृत्यु की सूचना हो!

Credit: Credit name

इसके आगे उस शख्स ने लिखा- मेरे पोस्ट और बकवास के लिए माफ़ी. मुझे पता है कि इस पोस्ट के साथ कोई भी मुझे काम पर नहीं रखेगा, चाहे मैं कितना भी अच्छा क्यों न हो या मुझे कितनी भी सिफारिशें क्यों न मिली हों. 

Credit: Credit name

मैंने वाकई हर कोशिश की और भीख माँगी, ताकि मैं आपके साथ रह सकूं, लेकिन मुझे नौकरी नहीं मिल पाई. मुझे माफ़ कर दें.

Credit: Credit name

शख्स ने आगे लिखा- मैं खुद को नहीं मारूंगा. लाइफ में करने के लिए बहुत सी चीज़ें हैं, खाने का स्वाद लेना है और घूमने की जगहें हैं. 

Credit: Credit name

नौकरी पाने, चीज़ों को ठीक करने और अपने जीवन के प्यार के साथ रहने की कोशिश कर रहा हूं. करीब 3 साल तक बेरोजगार रहना और अलग-थलग रहना बहुत मुश्किल है.

Credit: Credit name

इस पोस्ट पर काफी कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-Hey Prashanth. Please take care. Let me know if I can be of help somehow.

Credit: Credit name

श्वेता नाम की एक यूजर ने लिखा- Hey Prashanth, Let's get in touch, times can be tough and lonely. Nevertheless, do let me know how i can be of help.

Credit: Credit name