14 July 2025
(Photo: AI Generated)
अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन Emirates की एयर होस्टेस ने बिज़नेस इनसाइडर को बताया कि एयरलाइन में फ्लाइट अटेंडेंट के पहनावे और मेकअप को लेकर कई तरह के रूल्स होते हैं.
(Photo: AI Generated)
एयर होस्टेस सेरेना विलियम्स ने बताया कि एमिरेट्स में सभी फ्लाइट अटेंडेंट को हल्का मेकअप लुक रखना होता है.
(Photo: AI Generated)
हल्के मेकअप लुक के साथ लिपस्टिक हमेशा रेड कलर की जाती है. हल्के कलर की या लाइट कलर की रेड लिपस्टिक नहीं लगा सकते हैं.
(Photo: AI Generated)
विलियम्स ने कहा कि एयर होस्टेस विमान की सुरक्षा जांच और सुरक्षा उपकरणों की जांच के लिए ज़िम्मेदार होते हैं.
(Photo: AI Generated)
सेरेना न आगे कहा, 'दुबई स्थित एयरलाइन्स में काम करने के अपने कुछ फ़ायदे भी हैं.'
(Photo: AI Generated)
जब विलियम्स 2022 में पहली बार दुबई आईं, तो वे एमिरेट्स द्वारा उपलब्ध कराए गए आवास में रहीं.
(Photo: AI Generated)
दुबई में रहने और एमिरेट्स के लिए काम करने का एक सबसे बड़ा फ़ायदा उनकी टैक्स-फ्री सैलरी है.
(Photo: AI Generated)
दूसरा फ़ायदा एमिरेट्स कर्मचारी होने के नाते मिलने वाली भारी छूट है.
(Photo: AI Generated)
विलियम्स ने बताया कि उन्हें एक "प्लैटिनम" कार्ड मिलता है जिससे उन्हें बीच क्लबों में फ्री एंट्री और यहां की दुकानों और रेस्टोरेंट में छूट मिलती है.
(Photo: AI Generated)
इस कार्ड से फ्लाइट अटेंडेंट को किसी कपड़ों की दुकान पर 10% की छूट, या किसी ख़ास बिल पर 25% की छूट मिल सकती है.
(Photo: AI Generated)