वैसे तो हाथी को शांत जानवर माना जाता है, लेकिन छेड़खानी करने पर ये कभी-कभी हिंसक भी हो जाता है.
एक वीडियो में इसकी झलक देखने को मिली. जहां, हाथियों के झुंड ने तीन लोगों को दौड़ा लिया.
ये लोग सेल्फ़ी लेने के चक्कर में हाथियों का रास्ता रोक रहे थे. तभी 'गजराज' उग्र हो गए.
उन्होंने सेल्फ़ी लेने वालों को दौड़ा लिया. वायरल वीडियो में तीन लोगों को गिरते-पड़ते भागते हुए दिखाया गया है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुसांता नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसे अब तक 25 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है- सेल्फी लेने के लिए लोग बेवकूफी भरी हरकतें करते हैं. वो भी पूरे जोश के साथ.
वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे तीन लोग आगे-आगे भाग रहे रहे हैं. उनके पीछे-पीछे हाथियों का झुंड आ रहा है.