नदी में फंसी SUV को हाथी ने खींचकर निकाला बाहर, वीडियो वायरल 

31 May 2025

Credit-@saidkoya90

'हाथी मेरा साथी'-ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन केरल से वायरल हो रहा एक वीडियो इस कहावत को सच साबित कर रहा है.

Credit-@saidkoya90

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी ने कैसे इंसान की मुश्किल वक्त में मदद की और अपनी ताकत और समझदारी का जबरदस्त नमूना पेश किया.

Credit-@saidkoya90

केरल में एक टोयोटा फॉर्च्यूनर SUV नदी के किनारे से फिसलकर नीचे जा फंसी। गाड़ी के तीन पहिए पानी में डूब गए थे और उसे निकालना नामुमकिन लग रहा था

Credit-@saidkoya90

मौके पर क्रेन नहीं आ पाई, बल्कि पहुंचा एक हाथी—थिरुवेगप्पुरा शंकरनारायणन, अपने महावत के साथ.

Credit-@saidkoya90

हाथी की सूंड में एक मजबूत रस्सी बांधी गई, जिसका दूसरा सिरा SUV के अगले पहिए से बांधा गया...

Credit-@saidkoya90

महावत के इशारे पर हाथी ने पूरी ताकत लगाई और कुछ ही सेकंड में SUV को पानी से खींचकर बाहर ला खड़ा किया.

Credit-@saidkoya90

इस घटना का वीडियो Said Alavikoya नामक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया, जो अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Credit-@saidkoya90