केरल स्कूल में घुसा हाथी का बच्चा, प्रिंसिपल बोले- एडमिशन लेने आया था! वीडियो वायरल

22 Aug 2025

Photo: Instagram/ hashtag_wayanad

केरल के वायनाड में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के छात्र सोमवार की सुबह उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब एक बच्चा हाथी उनके परिसर में आ गया.

Photo: Instagram/ hashtag_wayana

ओनमनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार, हाथी का बच्चा चेकाडी स्थित सरकारी एल.पी. स्कूल के परिसर में घुस गया, जहां प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों सहित 100 से अधिक बच्चे कक्षाएं ले रहे थे.

Photo: Instagram/ hashtag_wayana

स्कूल जंगल के पास स्थित है, इसलिए शाम के समय अक्सर हाथियों के झुंड इधर-उधर घूमते दिखाई देते हैं.

Photo: Instagram/ hashtag_wayana

हालांकि, स्कूल के स्टाफ ने बताया कि यह पहली बार था जब स्कूल के समय में एक अकेला बच्चा अंदर आया था.

Photo: Instagram/ hashtag_wayana

जैसे ही प्यारा सा हाथी का बच्चा बरामदे में टहल रहा था, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बच्चों को क्लास में ले जाकर दरवाजे बंद कर दिए.

Photo: Instagram/ hashtag_wayana

स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिजिमोल टीवी ने कहा, "लगभग एक घंटे तक हम चिंतित रहे. लेकिन बछड़ा इतना शांत था, मानो कोई बच्चा एडमिशन मांग रहा हो."

Photo: Instagram/ hashtag_wayana

इस बीच, वन अधिकारी तुरंत वहां पहुंच गए और सावधानीपूर्वक जानवर को वापस जंगल की ओर भेज दिया.

Photo: Instagram/ hashtag_wayana

अधिकारियों का मानना है कि बछड़ा शायद अपने झुंड से भटककर गलती से स्कूल परिसर में आ गया होगा.

Photo: Instagram/ hashtag_wayana