'रिटायरमेंट के बाद एन्जॉय करूंगा, बच्‍चों को कुछ नहीं दूंगा',  बुजुर्ग का VIDEO 

'रिटायरमेंट के बाद एन्जॉय करूंगा, बच्‍चों को कुछ नहीं दूंगा',  बुजुर्ग का VIDEO 

सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे अब तक 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

वीडियो में उन्हें पूल में एन्जॉय करते हुए दिखाया गया है. इसी दौरान वो अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर कुछ ऐसा कहते हैं कि यूजर्स हैरान रह जाते हैं. 

पूल में नहाते हुए वो कहते हैं कि मैं अपने बच्चों को एक कौड़ी भी नहीं देना चाहता. उन्हें लगता था कि रिटायरमेंट के बाद मैं उनके लिए पैसे छोड़ के जाऊंगा. 

इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, शख्स का नाम धर्मवीर सिंह है. वो एक वीडियो क्रिएटर हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया. 

इसमें उन्होंने कहा- बच्चे खुद कमा सकते हैं. मैंने उनका ठेका नहीं ले रखा. अपने पैसे का स्वाद लूंगा और मजे करूंगा. 

हर‍ियाणा के रहने वाले धर्मवीर का ये वीडियो वायरल हो गया है. इंस्‍टाग्राम पर उनके 90 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

धर्मवीर के यूट्यूब चैनल पर 1 लाख 30 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. उनके वीडियोज को मिलियन में व्यूज मिलते हैं. 

कुछ यूजर्स ने उनके वीडियो को Prank बताया तो कई ने इसे मजेदार बताया. फिलहाल, वीडियो को तीन दिन में ही 16 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Credit: Insta/Monk In A Club