25 Mar 2025
भारत में, इस साल रमजान (Ramadan 2025) का आखिरी दिन यानी ईद-उल-फितर 30 या 31 मार्च हो सकता है.
मुस्लिम समुदाय के लोग चांद देखने के बाद ईद मनाते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भारत में ऐसे राज्य भी हैं, जहां भारत के बाकी राज्यों से एक दिन पहले ईद मनाई जाती है.
आपको बता दें कि केरल में सऊदी अरब का कैलेंडर फॉलो किया जाता है, इसलिए यहां बाकी राज्यों से एक दिन पहले ईद मनाई जाती है. इस दिन लोग चांद का दिदार कर ईद मनाते हैं.
इस्लामिक महीने चांद की स्थिति पर निर्भर करते हैं. कोई भी इस्लामिक महीना नया चांद (New Moon) दिखने के बाद शुरू होता है.
एक इस्लामिक महीने में 29 दिन या 30 दिन होते हैं. भौगोलिक रूप से यह संभव है कि देश के एक हिस्से में चांद दूसरे हिस्सों से पहले निकल जाए.
जम्मू-कश्मीर, केरल और तमिलनाडु भारत के बाकी राज्यों से अलग हैं, क्योंकि यहां चांद एक रात पहले अपना चक्र पूरा कर लेते हैं, इसलिए यहां एक दिन पहले ईद मनाई जाती है.
इसी कारण से केरल और अन्य राज्यों में रमजान का महीना भी बाकी राज्यों में रमजान के महीने से पहले भारत में मनाया जाता है.
इस बार भारत में ईद-उल-फितर 31 मार्च या 1 अप्रैल को मनाएगा, जो इस बात पर निर्भर करेगा कि चांद कब दिखाई देता है.