Photo/video- Instagram
फ्लाइट में सफर करना हर आम आदमी का सपना होता है. उसपर अगर बिजनेस क्लास मिल जाए तो क्या बात है.
बिजनेस क्लास का सफर काफी महंगा होता है और हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर सकता.
ऐसे में हाल में एक महिला ने बिजनेस क्लास में सफर करने का अपना सपना पूरा करने की अजीबोगरीब कोशिश की.
महिला का वीडियो वायरल हुआ को लोग हैरान रह गए. उसने दरअसल तीन एकोनॉमी सीट बुक कराई थी.
इसके बाद इन्हें बिजनेस क्लास बनाने के लिए उसने जो किया वह देखिए.
वह अपनी तीनों सीटों के चारों ओर प्लास्टिक लगाकर इसे कैबिन बनाने की कोशिश करने लगी.
हालांकि वीडियो में ये भी दिख रहा है कि फ्लाइट का क्रू उसे ऐसा करने के रोक रहा है और वह उनसे लड़ रही है.
वीडियो वायरल हुआ तो लोग महिला का मजाक बनाने लगे. वहीं कुछ ने कहा- ये सही आइडिया दिया.