खुद 8 लाख कमाती है, पति 2.5 करोड़ वाला चाहिए, पोस्ट Viral

19 Apr 2025

Credit: Pexel

रिसर्च में कहा गया है कि लोग अपने जीवनसाथी के लिए ऐसे पैरामीटर सेट कर लेते हैं, जिन्हें पूरा करना मुश्किल होता है, जिससे शादियों में देरी हो जाती है.

Credit: Pexel

कुछ ऐसी ही बातों का जिक्र है करता हुआ रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जहां एक महिला हसबैंड की फ्यूचर हसबैंड में ऐसी क्वालिटी चाहिए, जिसे जानकर हर कोई हैरान है.

Credit-Pexel

एक डेटिंग एप पर  महिला ने उसे अपने पति के लिए 18 पॉइंट्स की डिमांड लिस्ट भेज दी,जो अब वायरल है.उसमें सबसे बड़ी शर्त ये थी ऐसा शख्स कम से कम 2.5 करोड़ रुपये सालाना कमाई वाला हो.

Credit-Pexel

साथ ही उसकी  लग्जरी लाइफस्टाइल, जेंटलमैन बिहेवियर,  बर्थ कंट्रोल पर पूरा यकीन रखने वाला हो.महिला की ये डिमांड जानकर शख्स हैरान हो गया..

Credit-Pexel

लेकिन जब उस शख्स को पता चला कि महिला खुद सिर्फ 10,000 डॉलर से भी कम कमाती है, पार्ट-टाइम फिटनेस ट्रेनर के तौर पर, तो उसने मजाक में महिला से घर पर वाइन लाने को कहा. इस पर महिला ने तुरंत उसे अनमैच कर दिया.

Credit-Pexel

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर कई मजेदार कमेंट्स आए. किसी ने लिखा कि सिर्फ 2.3% मर्द ही 2.5 करोड़ से ज़्यादा कमाते हैं, और उनमें से कितने सिंगल होंगे?

Credit-Pexel

वहीं किसी ने कहा कि अगर यही डिमांड किसी लड़के ने किसी लड़की से की होती, तो क्या उसे भी स्वीकार किया जाता? त होती है.

Credit-Pexel