11 April 2024
Credit: Instagram
केरल के कासरगोड सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Credit: Credit name
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चील कैसे हॉल टिकट लेकर ऊपर दीवार पर बैठी है.
Credit: Credit name
दरअसल, केरल के कासरगोड सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में विभागीय परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले एक चील ने झपट्टा मारकर एक अभ्यर्थी का हॉल टिकट छीन लिया.
Credit: Credit name
जब परीक्षा शुरू होने को था तो कुछ समय पहले चीस ने उसका हॉल टिकट छीन लिया और परीक्षा शुरू होने से पहले उसे गिरा दिया.
Credit: Credit name
सुबह 7.30 बजे परीक्षा की घंटी बजने से ठीक पहले हुई इस घटना ने अभ्यर्थियों और वहां मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया.
Credit: Credit name
लोग उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब चील ने हॉल टिकट छीन लिया और चोंच में पेपर पकड़े हुए, स्कूल की सबसे ऊपरी मंजिल की खिड़की के किनारे पर शांति से बैठ गई.
Credit: Credit name
शोरगुल और नीचे भीड़ के जमा होने के बावजूद, चील ने बेफिक्र होकर कई मिनट तक हॉल टिकट को पकड़े रखी और आखिरकार उसे गिरा दिया.
Credit: Credit name
अब उस चील का एक वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
Credit: Credit name
स्कूल के अधिकारियों ने विद्यार्थी को आगे कोई परेशानी न हो इसलिए उसे परीक्षा लिखने की अनुमति दी गई.
Credit: Credit name