07 June 2024
Credit: twitter@mukul.soman
पंछियों को शिकार को लेकर आपस में छीना झपटी करते हुए देखना बहुत आम नहीं है.
लेकिन हाल में एक ऐसा वीडियो सामने आया है. इसमें दो पक्षियों के बीच आसमान में जंग होती दिख रही है.
इसमें एक बाज मछली का शिकार कर उसे ले जा रहा है.
इतने में पीछे से आया दूसरा बाज आसमान में ही उससे छीनाझपटी करने लगता है.
वह मछली पर झपट्टा मारकर पहले वाले बाज को हवा में ही पलट देता है.
ये नजारा किसी आसमानी करतब जैसा है, जैसे कोई फिल्म चल रही हो.
दोनों में कुछ समय के लिए जंग चलती है और आखिर में मछली का टुकड़ा नीचे गिर जाता है.वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है.