हिरण को चोंच में दबाए उड़ता दिखा बाज, हैरान कर देगा VIDEO

25 january 2024

Credit: twitter@ScienceGuys_

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कई बार हैरान कर देते हैं.

ताजा वीडियो एक उड़ते बाज का है जो कि हवा में उड़ रहा है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि उसकी चोंच में हिरण है.

पूरा हिरण बाज में अपने चोंच में किसी खिलौने की तरह लटकाया हुआ है. 

ट्विटर पर @ScienceGuys_ आईडी से शेयर किए गया ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

लोग इसपर ढेरों और शानदार कमेंट कर रहे हैं.

कई लोग कह रहे हैं कि यही प्रकृति की सच्चाई है कि जीव जीने के लिए एक दूसरे पर निर्भर हैं

ये वीडियो वाकई अद्भुत है और बिलकुल भी आम नजारा नहीं है.