1000 घोड़े, 120 ऊंट, कई कारें... भारत आए दुबई प्रिंस के पास क्या क्या है?

09 Apr 2025

Image Credit-@faz3

यूएई के क्राउन प्रिंस शेख हमदन बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम इन दिनों भारत दौरे पर हैं. पीएम  नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की

Image Credit-@faz3

42 साल के शेख हमदन न सिर्फ संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री हैं, बल्कि एक बेहतरीन शायर और जबरदस्त एनिमल लवर भी हैं. 

Image Credit-@faz3

गल्फ न्यूज के मुताबिक, उनके पास 1000 महंगे घोड़े, 120 ऊंट और कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है. उनका शाही अंदाज़, जानवरों के लिए दीवानगी और लग्जरी लाइफस्टाइल, आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातें.

Image Credit-@faz3

शेख मोहम्मद और उनके परिवार की कारों की झलकियां कभी-कभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम पर देखने को मिलती हैं. 

Image Credit-@faz3

 उदाहरण के लिए, उनके पास मर्सिडीज जी-वैगन, लैम्बोर्गिनी,बुगाटी शिरॉन या लैम्बोर्गिनी वेनेनो के साथ देखा गया है. एक रिपोर्ट में कहा गया उनके पास 30 लग्जरी कारों का कलेक्शन है.

Image Credit-@faz3

शेख हमदन ने अपने पालतू शेर 'मूची' के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे इसके संग के साथ खेलते नजर आते हैं.

Image Credit-@faz3

शेख हमदन के पास करीब 1000 बेहद महंगे नस्ल के घोड़े हैं. वे खुद भी एक बेहतरीन घुड़सवार हैं और एंड्योरेंस राइडिंग में गोल्ड मेडल तक जीत चुके हैं.

Image Credit-@faz3

उनके पास लगभग 120 ऊंट हैं, जिनमें से कई ऊंट रेसिंग और ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेते हैं. शेख हमदन को ऊंटों से इतना लगाव है कि वो उनके लिए खास खुराक और एक्सरसाइज़ रूटीन भी फॉलो करवाते हैं.

Image Credit-@faz3

वे शेर, चीता, हाथी, कछुए, बाज़, हिरण, घोड़े, ऊंट, और कुत्तों के साथ अक्सर नजर आते हैं. 

Image Credit-@faz3

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास एक प्राइवेट यॉट है, जिसकी कीमत लगभग 40 करोड़ डॉलर (यानी करीब 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर) बताई जाती है.  यह दुनिया के सबसे शानदार और महंगे यॉट्स में से एक माना जाता है

Image Credit-@faz3