By: Aajtak.in

'कितने पैसे दे रही...', DSP ने गरीब महिला को सरकारी गाड़ी में बिठाया!

DSP संतोष पटेल ने महिला दिवस के मौके पर एक महिला की मदद की. वह सड़क पर पैदल चल रही थीं. उन्होंने उसे अपनी गाड़ी से छोड़ा. 

(Credit- DSP Santosh Patel)

महिला बदले में पैसे देने लगी तो उन्होंने लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने मजाक में पूछा कि कितना दे रही हो, तो महिला ने कहा कि वह 20 रुपये दे रही है.

बुजुर्ग महिला के साथ उनके पति भी मौजूद थे. दोनों को साथ में ही उनकी मंजिल तक पहुंचाया. गाड़ी से उतरने से पहले DSP ने दोनों को मिठाई खिलाई.

उन्होंने कहा कि वह पैसे नहीं लेंगे. बल्कि होली और महिला दिवस के अवसर पर उन्हें खुद मिठाई खिलाएंगे. गाड़ी से उतरने से पहले महिला ने उन्हें आशीर्वाद दिया.

DSP ने बाद में बताया कि होली की वजह से वाहन नहीं चल रहे थे. इसलिए दोनों पैदल आ रहे थे. इसके बाद उन्होंने महिला दिवस पर अपनी राय दी.

संतोष पटेल ने कहा कि महिलाएं पुरुषों का पंख होती हैं न कि कमजोरी. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं.

उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा, 'अपने गांव तो नहीं जा पाए लेकिन पुलिस ड्यूटी के दौरान हमारी होली चलती फिरती दुआओं से भरपूर रही.'

उन्होंने आगे लिखा है, 'वुमन का मतलब विंग ऑफ मेन होता है न कि वीकनेस ऑफ मेन... #नारी_शक्ति. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस.'

DSP संतोष पटेल मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले हैं. वह ग्वालियर में DSP के पद पर कार्यरत हैं. सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.